
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 27 फरवरी [ राकेश शर्मा ] ! नागेन्द्र रघुवंशी सदस्य खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा आज किसान भवन में प्रशिक्षित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उन्होंने लाभर्थीयों से आहवान किया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आत्म निर्भर भारत का सपनादेखा था उसकी पहली सीढ़ी आज आपने चढ़ी है, जिसको भविष्य मे भी आप बरकरार रखेंगे। उन्होने लाभार्थियों को टूल किट/मशीनरी वितरण भी किया गया। इस समारोह में 190 लाभार्थियों को अपनी आजिविका अर्जित करने हेतु 20 पैडल ऑपरेटिड अगरबती मशीन, 40 इलैक्टिशन टूल किटए 40 पंलबर मशीनरी तथा 60 फल एवं सब्जी प्रसंस्करण मशीनरी तथा300 हनी मिशन के अंतर्गत मौन बक्से वितरण किया गया। इस समारोह में अलग-अलग जिलों के अलग-अलग गांव से आए हुए महिला एवं पुरूषों ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया । मोहित, राज्य निदेशक, शिमला ने सदस्य का पुष्प गुच्छ भेंट स्वागत किया। गगन तिवारी, सहायक निदेशक ने समारोह मे आए सभी प्रतिभागियो का स्वागत किया तथा मंच का संचालन किया। समारोह मे राज्य कार्यालय शिमला के अन्य अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, धर्मपाल तथा आई.एन.कांबले भी उपस्थित रहे ।
बिलासपुर , 27 फरवरी [ राकेश शर्मा ] ! नागेन्द्र रघुवंशी सदस्य खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा आज किसान भवन में प्रशिक्षित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उन्होंने लाभर्थीयों से आहवान किया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आत्म निर्भर भारत का सपनादेखा था उसकी पहली सीढ़ी आज आपने चढ़ी है, जिसको भविष्य मे भी आप बरकरार रखेंगे। उन्होने लाभार्थियों को टूल किट/मशीनरी वितरण भी किया गया। इस समारोह में 190 लाभार्थियों को अपनी आजिविका अर्जित करने हेतु 20 पैडल ऑपरेटिड अगरबती मशीन, 40 इलैक्टिशन टूल किटए 40 पंलबर मशीनरी तथा 60 फल एवं सब्जी प्रसंस्करण मशीनरी तथा300 हनी मिशन के अंतर्गत मौन बक्से वितरण किया गया।
इस समारोह में अलग-अलग जिलों के अलग-अलग गांव से आए हुए महिला एवं पुरूषों ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया । मोहित, राज्य निदेशक, शिमला ने सदस्य का पुष्प गुच्छ भेंट स्वागत किया। गगन तिवारी, सहायक निदेशक ने समारोह मे आए सभी प्रतिभागियो का स्वागत किया तथा मंच का संचालन किया। समारोह मे राज्य कार्यालय शिमला के अन्य अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, धर्मपाल तथा आई.एन.कांबले भी उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -