
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी मै लोग दिन प्रतिदिन अपनी रुचि दिखा रहे है और पार्टी मै जुड़ने की होड़ लगी पड़ी है।पार्टी प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने बताया कि आए दिन पार्टी आफिस मै लोगों का जमावड़ा निरंतर लग रहा है और लोग पार्टी से जुड़ने मै अपनी रुचि दिखा रहे है।आज पार्टी कार्यालय मै हमीरपुर नादौन और शिमला से बड़े युवा लोगों ने पार्टी का दामन थामा साथ ही पार्टी की मजबूती के लिए अपने क्षेत्रों मै बढ़ चढ़ कर काम करने के लिए आतुर दिखे। युवायों के साथ हुई बात को सांझा करते हुए गौरव ने बताया कि युवा भाई भाजपा और कांग्रेस से बहुत ज्यादा दुखी व हताश नजर आ रहे है और बार बार इन्हें जमीन दिखाने की बात कर रहे है।युवाओं का पार्टी के प्रति बढ़ता रुझान देख लग रहा है कि इस बार प्रदेश मै कांग्रेस व भाजपा ढूंढ कर नही मिलने वाली।गौरव शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आम जन मानस के हित के लिए जा रहे फैसले भी प्रदेश के लोगो को भा रहे है और वे बिना किसी वखत गवाए पार्टी का दामन थाम रहे है। प्रदेश मै सरकार आने पर वो सब कार्य मुकमिल किये जाएंगे जिन्हें पंजाब मै मान साहब कर रहे है चाहे वे आउटसोर्स कर्मचारियो को पका करना हो, राशन को घर द्वार पहुचाना हो, सरकारी कामों मै पारदर्शिता लाना हो,पानी बिजली कुछ सीमा तक मुफ्त मुहैया करवाना हो, निशुल्क स्वास्थ सुविधा प्रदान करवाना हो,पुरानी पेंशन बहाल करवाना हो और अन्य जो भी मुद्दे जनता से जुड़े है उन्हें पूरा करवाने के लिए पार्टी वचनबद्ध रहेगी।दोनों पार्टी के नेतायों द्वारा बार बार आम आदमी पार्टी के हिमाचल मै अस्तित्व को नकारना ही आम आदमी पार्टी की मजबूती को बयां करती है और दोनों पार्टियों को पप्रदेश की जनता झाड़ू लगाकर साफ करने वाली है। आज प्रदेश कार्यालय शिमला में नाभा से बहन वीना रघुवंशी, रजत सैनी व सुमन रावत ने पार्टी का दामन थामा। हमीरपुर व नादौन से करण शर्मा, राजेश कुमार, नीतीश कुमार,अमन, अक्षय शर्मा, सुलीचना धीमान, प्रिया, राहुल, नितिन व उनके युवा साथियों ने पार्टी की सदयता ली।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -