
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 30 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! करणी सेना का चौथा स्थापना दिवस आज जिला सोलन इकाई द्वारा मनाया गया। करणी सैनिकों ने देश और समाजहित के लिए हमेशा खड़े रहने की बात कही। प्रदेश संगठन महामंत्री संजू राजपूत ने कहा कि हम करणी सैनिक अपने कर्तव्य के पथ पर निरंतर आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण के लिए अपना अहम योगदान देते रहेंगे। उनका कहना था कि करणी सेना सर्व समाज के लिए कार्य करती है। जहां भी समाज के शोषित, वंचित के लिए आवाज उठानी पड़ती है, वहां करणी सेना आगे रहती है। उन्होंने ने कहा कि करणी सेना आज देश व विदेश में अपना संगठन खड़ा कर चुकी है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने आदेश जारी किया था कि देश के सभी राज्य के प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष अपने क्षेत्र में स्थापना दिवस मनाएं। इसी आदेश का पालन करते हुए जिला सोलन करणी सेना ने मां करणी का आशीर्वाद ले कर केक काट कर स्थापना दिवस मनाया। मौके पर जिला प्रभारी आदित्य चड्ढा, नवनियुक्त जिला सोलन अध्यक्ष चंद्रमनी नेगी, राजू, रिंका, अवतार,चिटू राजपूत, रवि गुज्जर, जिन्दर, बिंदु, भागा, विनोद नेगी, हिमांशु, गोरु, बलबीर, तरसेम सैनी, हरी, काका, काला, सतनाम,रमनदीप आदि ने भाग लिया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 30 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! करणी सेना का चौथा स्थापना दिवस आज जिला सोलन इकाई द्वारा मनाया गया। करणी सैनिकों ने देश और समाजहित के लिए हमेशा खड़े रहने की बात कही। प्रदेश संगठन महामंत्री संजू राजपूत ने कहा कि हम करणी सैनिक अपने कर्तव्य के पथ पर निरंतर आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण के लिए अपना अहम योगदान देते रहेंगे। उनका कहना था कि करणी सेना सर्व समाज के लिए कार्य करती है। जहां भी समाज के शोषित, वंचित के लिए आवाज उठानी पड़ती है, वहां करणी सेना आगे रहती है।
उन्होंने ने कहा कि करणी सेना आज देश व विदेश में अपना संगठन खड़ा कर चुकी है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने आदेश जारी किया था कि देश के सभी राज्य के प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष अपने क्षेत्र में स्थापना दिवस मनाएं। इसी आदेश का पालन करते हुए जिला सोलन करणी सेना ने मां करणी का आशीर्वाद ले कर केक काट कर स्थापना दिवस मनाया। मौके पर जिला प्रभारी आदित्य चड्ढा, नवनियुक्त जिला सोलन अध्यक्ष चंद्रमनी नेगी, राजू, रिंका, अवतार,चिटू राजपूत, रवि गुज्जर, जिन्दर, बिंदु, भागा, विनोद नेगी, हिमांशु, गोरु, बलबीर, तरसेम सैनी, हरी, काका, काला, सतनाम,रमनदीप आदि ने भाग लिया।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -