
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,( बद्दी ) 27 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! उपमंडल नालागढ़ के तहत पड़ते गांव गुरीवाला के सैनिक मनी सिंह को शौफिया आप्रेशन में बहादुरी के लिए सेना मैडल गलैंटरी अवार्ड से सम्मानित किया । राष्टीय राईफल में बतौर सैनिक सेवाएं दे रहे मनी सिंह को यह अवार्ड देश के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया है। सैनिक मनी सिंह ने श्री नगर में सौफिया आप्रेशन के दौरान 22 जून 2022 को दो आतंकियों को सर्च आपे्रशन के बाद खोज कर मारा था । जिसके लिए उन्हें सेना मैडल गलैंटरी अवार्ड से सम्मानित किया गया । सैनिक मनी सिंह नालागढ़ के साथ लगते गांव गुरीवाला के किसान गोपाल चंद के बेट हैं। सैनिक मनी सिंह को यह अवार्ड मिलने के बाद उनके पिता गोपाल चंद ने बताया कि हमारे देश , प्रदेश व बी.बी.एन. क्षेत्र के लिए यह सम्मान की बात है कि उनके बेट को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -