
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 29 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग तथा राजस्व विभाग) राम कुमार के आदेशानुसार आज दून विधानसभा क्षेत्र के डोडुवाल से हाथ जोड़ यात्रा का शुभारंभ दून ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार मैहता ने किया । भारत जोड़ो यात्रा के विस्तार के रुप में एक व्यापक संवाद कार्यक्रम 'हाथ से हाथ जोड़ोञ यात्रा का शुभारंभ किया जिसमेे सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर कुलतार मैहता ने कहा यह यात्रा पूरे दून विधानसभा क्षेत्र में होगी तथा इस यात्रा का उद्देश्य लोगो को भाजपा की गलत नीतियों के प्रति जागरुक करना है और वर्तमान प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार हिमाचल के युवाओं को देना प्रदेश सरकार सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार एक लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए वचनबद्ध है और इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही श्रम कानूनों में संशोधन किया जाएगा ताकि शिक्षित युवाओं को को राज्य सरकार चरण् रोज़गार मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 में दी गई सभी गारंटियों ाबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। इस अवसर पर बीना रघवुशी , ढेला पंचायत प्रधान नीलम चौधरी, हरभजन मैहता, गुरबचन मैहता, रिंकु मंडित , भुपेश मैहता, पंच गोल्डी मधाला ,राजु बरोटीवाला, मुस्ताख, सुरेंद्र , राम नाथ , प्रीतम सिंह, पवन कुमार लंबडदार , दिलावर खान, सुरंद्र शर्मा, नीटू व केवल उप कोषाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी चैधरी मदन लाल, दून ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतार ठाकुर, सनेड़ की प्रधान रचना देवी, थाना के प्रधान बिन्दू, उप-प्रधान भाग सिंह मेहता, शहीद मनोहर लाल की पत्नी भागो देवी, सहित अन्य पंचायति राज संस्थानो के प्रतिनिधि उपस्थित थे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 29 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग तथा राजस्व विभाग) राम कुमार के आदेशानुसार आज दून विधानसभा क्षेत्र के डोडुवाल से हाथ जोड़ यात्रा का शुभारंभ दून ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार मैहता ने किया । भारत जोड़ो यात्रा के विस्तार के रुप में एक व्यापक संवाद कार्यक्रम 'हाथ से हाथ जोड़ोञ यात्रा का शुभारंभ किया जिसमेे सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कुलतार मैहता ने कहा यह यात्रा पूरे दून विधानसभा क्षेत्र में होगी तथा इस यात्रा का उद्देश्य लोगो को भाजपा की गलत नीतियों के प्रति जागरुक करना है और वर्तमान प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार हिमाचल के युवाओं को देना प्रदेश सरकार सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार एक लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए वचनबद्ध है और इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही श्रम कानूनों में संशोधन किया जाएगा ताकि शिक्षित युवाओं को को राज्य सरकार चरण् रोज़गार मिल सके।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 में दी गई सभी गारंटियों ाबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। इस अवसर पर बीना रघवुशी , ढेला पंचायत प्रधान नीलम चौधरी, हरभजन मैहता, गुरबचन मैहता, रिंकु मंडित , भुपेश मैहता, पंच गोल्डी मधाला ,राजु बरोटीवाला, मुस्ताख, सुरेंद्र , राम नाथ , प्रीतम सिंह, पवन कुमार लंबडदार , दिलावर खान, सुरंद्र शर्मा, नीटू व केवल उप कोषाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी चैधरी मदन लाल, दून ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतार ठाकुर, सनेड़ की प्रधान रचना देवी, थाना के प्रधान बिन्दू, उप-प्रधान भाग सिंह मेहता, शहीद मनोहर लाल की पत्नी भागो देवी, सहित अन्य पंचायति राज संस्थानो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -