
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 24 नवंबर [ पंकज गोल्डी ] ! बद्दी विश्व विद्यालय के बी. फार्मा के प्रथम सेमेस्टर के 55 विद्यार्थियों ने क्यूरटेक समूह में दौरा किया। इस अवसर पर बददी वि.वि की एसिस्टेंट प्रोफेसर अनुपमा कुमारी विशेष तौर पर उपस्तिथ रही। इस मौके पर क्यूरटेक समूह के कवालिटी एश्योरेंस हेड अमित राजपूत, प्रोडक्शन हेड तपस विशवास, क्वालिटी कण्ट्रोल हेड तरसेम, मैंटीनैंस हेड मुनीश कुमार ने अपना तुजुर्बा सभी विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। विद्यार्थियों को क्यूरटेक समूह की टीम की तरफ से प्रोडक्शन ,क्वॉलिटी एश्योरेंस,क्वालिटी कण्ट्रोल, पैकिंग व सभी मशीनी कार्यों के बारे में ट्रेनिंग दी गयी । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रैक्टिकल कार्य को सीखने में बहुत उत्साह दिखाया। इस अवसर पर बददी विश्व विद्यालय कि असिस्टेंट प्रोफेसर अनुपमा ने क्यूरटेक समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला का आभार जताया। क्यूरटेक समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने इस अवसर पर कहा की आने वाले समय में यह विद्यार्थी फार्मा हब के भविष्य हैं । उन्होंने कहा की भविष्य में सभी अलग अलग कोर्सेज जैसे इलेक्ट्रिकल, सिविल मैकेनिकल से ज्यादा बी.फार्मा विद्यार्थियों की भर्ती के जॉब प्लेसमेंट में अधिक अवसर होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा की आप पूरी लगन के साथ अपने लक्ष्य की और बड़े उसे पाना मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा की बी.फार्मा व एम फार्मा का विद्यार्थी कभी बेरोजगार नहीं रह सकता पर उसमे कार्य करने के लिए प्रोत्साहन होना जरूरी है। उन्होंने कहा की बददी विवि व क्यूरटेक समूह की और से बी.फार्मा के विद्यार्थियों के लिए समय समय पर सेमिनार लगाते रहे हैं । दौरा करने आए विद्यार्थियों में शिखा,मनीष, अंकित, शुभम, श्वेता, पल्लवी, सिमरन, अर्पिता, अनिकेत, रुचि, गुरजीत, नम्रता, श्रुति, रक्षा, अमिता, दिव्य, ज्योति, तान्या, दिया, महक, नंदिता, पूजा, कृतिका, रजनी ,देवी, कबू, सौरभ, सिद्धि, रीतिका, शिल्पा, नन्ही, शबनम,प्रीति,रेनू, बेबो, रानी, प्रभा, ममता, शीनू, रीनू,रेनू,गार्गी गुलशन शामिल हैं। क्यूरटेक फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला बददी विश्व विद्यालय के बी.फार्मा के विद्यार्थियों के साथ औद्योगिक भ्रमण के दौरान। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"] https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 24 नवंबर [ पंकज गोल्डी ] ! बद्दी विश्व विद्यालय के बी. फार्मा के प्रथम सेमेस्टर के 55 विद्यार्थियों ने क्यूरटेक समूह में दौरा किया। इस अवसर पर बददी वि.वि की एसिस्टेंट प्रोफेसर अनुपमा कुमारी विशेष तौर पर उपस्तिथ रही। इस मौके पर क्यूरटेक समूह के कवालिटी एश्योरेंस हेड अमित राजपूत, प्रोडक्शन हेड तपस विशवास, क्वालिटी कण्ट्रोल हेड तरसेम, मैंटीनैंस हेड मुनीश कुमार ने अपना तुजुर्बा सभी विद्यार्थियों के साथ सांझा किया।
विद्यार्थियों को क्यूरटेक समूह की टीम की तरफ से प्रोडक्शन ,क्वॉलिटी एश्योरेंस,क्वालिटी कण्ट्रोल, पैकिंग व सभी मशीनी कार्यों के बारे में ट्रेनिंग दी गयी । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रैक्टिकल कार्य को सीखने में बहुत उत्साह दिखाया। इस अवसर पर बददी विश्व विद्यालय कि असिस्टेंट प्रोफेसर अनुपमा ने क्यूरटेक समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला का आभार जताया। क्यूरटेक समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने इस अवसर पर कहा की आने वाले समय में यह विद्यार्थी फार्मा हब के भविष्य हैं । उन्होंने कहा की भविष्य में सभी अलग अलग कोर्सेज जैसे इलेक्ट्रिकल, सिविल मैकेनिकल से ज्यादा बी.फार्मा विद्यार्थियों की भर्ती के जॉब प्लेसमेंट में अधिक अवसर होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा की आप पूरी लगन के साथ अपने लक्ष्य की और बड़े उसे पाना मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा की बी.फार्मा व एम फार्मा का विद्यार्थी कभी बेरोजगार नहीं रह सकता पर उसमे कार्य करने के लिए प्रोत्साहन होना जरूरी है। उन्होंने कहा की बददी विवि व क्यूरटेक समूह की और से बी.फार्मा के विद्यार्थियों के लिए समय समय पर सेमिनार लगाते रहे हैं । दौरा करने आए विद्यार्थियों में शिखा,मनीष, अंकित, शुभम, श्वेता, पल्लवी, सिमरन, अर्पिता, अनिकेत, रुचि, गुरजीत, नम्रता, श्रुति, रक्षा, अमिता, दिव्य, ज्योति, तान्या, दिया, महक, नंदिता, पूजा, कृतिका, रजनी ,देवी, कबू, सौरभ, सिद्धि, रीतिका, शिल्पा, नन्ही, शबनम,प्रीति,रेनू, बेबो, रानी, प्रभा, ममता, शीनू, रीनू,रेनू,गार्गी गुलशन शामिल हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
क्यूरटेक फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला बददी विश्व विद्यालय के बी.फार्मा के विद्यार्थियों के साथ औद्योगिक भ्रमण के दौरान।
Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"]- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -