
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! भारत सरकार के सचिव विद्युत संजीव नंदन सहाय ने वीरवार को एनएचपीसी के दुलहस्ती पावर स्टेशन का दौरा किया। इस मौके पर सहाय ने एनएचपीसी के सीएमडी एके सिंह ने संयुक्त सचिव हाईड्रो तन्मय कुमार, प्रधान सचिव पीडीसी, जम्मू व कश्मीर (यूटी)रोहित कंसल, चिनाब वेली पावर प्रोजेक्टस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एके चौधरी व एनएचपीसी जम्मू के क्षेत्रीय प्रमुख राजन कुमार के साथ पकल दुल, किरु व क्वार परियोजनाओं के दौरे के साथ दुलहस्ती पावर स्टेशन किश्तवाड़ का दौरा किया। इससे पहले अतिथियों केदुलहस्ती पावर स्टेशन के दुल बांध परिसर स्थित हैलीपैड पर पहुंचने पर दुलहस्ती पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी)निर्मल सिंह,अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त किश्तवाड़ मोहम्मद हनीफ मलिक, वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक किश्तवाड़ डॉ. हरमीत सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वहीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) के जवानों द्वारा सचिव (विद्युत) को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके उपरांत सहाय ने एनएचपीसी के सीएमडी एके सिंह व संयुक्त सचिव हाईड्रो के साथ दुलहस्ती पावर स्टेशन से संबंधित विभिन्न कार्यक्लापों/गतिविधयों की संक्षिप्त समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सचिव विद्युत ने पावर स्टेशनों की अपनी उच्च दक्षता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। एनएचपीसी के सीएमडी एके सिंह ने दुलहस्ती पावर स्टेशन का दौरा करने पर आभार जताया। वहीं सभी अधिकारियों ने रत्तले, बरसर, क्वार, किरु और किरथई जलविद्युत परियोजनाओं का हवाई सर्वेक्षण भी किया।
चम्बा ! भारत सरकार के सचिव विद्युत संजीव नंदन सहाय ने वीरवार को एनएचपीसी के दुलहस्ती पावर स्टेशन का दौरा किया। इस मौके पर सहाय ने एनएचपीसी के सीएमडी एके सिंह ने संयुक्त सचिव हाईड्रो तन्मय कुमार, प्रधान सचिव पीडीसी, जम्मू व कश्मीर (यूटी)रोहित कंसल, चिनाब वेली पावर प्रोजेक्टस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एके चौधरी व एनएचपीसी जम्मू के क्षेत्रीय प्रमुख राजन कुमार के साथ पकल दुल, किरु व क्वार परियोजनाओं के दौरे के साथ दुलहस्ती पावर स्टेशन किश्तवाड़ का दौरा किया।
इससे पहले अतिथियों केदुलहस्ती पावर स्टेशन के दुल बांध परिसर स्थित हैलीपैड पर पहुंचने पर दुलहस्ती पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी)निर्मल सिंह,अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त किश्तवाड़ मोहम्मद हनीफ मलिक, वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक किश्तवाड़ डॉ. हरमीत सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) के जवानों द्वारा सचिव (विद्युत) को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके उपरांत सहाय ने एनएचपीसी के सीएमडी एके सिंह व संयुक्त सचिव हाईड्रो के साथ दुलहस्ती पावर स्टेशन से संबंधित विभिन्न कार्यक्लापों/गतिविधयों की संक्षिप्त समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सचिव विद्युत ने पावर स्टेशनों की अपनी उच्च दक्षता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। एनएचपीसी के सीएमडी एके सिंह ने दुलहस्ती पावर स्टेशन का दौरा करने पर आभार जताया। वहीं सभी अधिकारियों ने रत्तले, बरसर, क्वार, किरु और किरथई जलविद्युत परियोजनाओं का हवाई सर्वेक्षण भी किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -