
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
प्रदेश के जिला मंडी और सिरमौर में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 14 मामले मंडी और 11 मामले सिरमौर जिला में सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार मंडी जिला में सामने आए 14 मामलों में से 8 बल्ह जबकि 6 मामले सुंदरनगर के हैं। इनमें रत्ती कसारला के 32, 26, 21 और 29 वर्षीय पुरुष भी शामिल है। वहीं दूसरी ओर सिरमौर जिला में सामने आए 11 मामलों में 9 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। इनमें बालीकोट पांवटा साहिब का 35 वर्षीय पुरुष, वैली आयरन धौलाकुआं पांवटा साहिब का 36 वर्षीय पुरुष, बद्रीपुर पांवटा साहिब का 30 वर्षीय पुरुष, टोका नगला पांवटा साहिब का 38 वर्षीय पुरुष, जामनीवाला पांवटा साहिब का 31 वर्षीय पुरुष, पोका कमरेऊ का 11 वर्षीय लड़का, सतौन कमरेऊ की 36 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय पुरुष व तहसील नाहन के तलोन सेरटा का 26 वर्षीय पुरुष शामिल है। ये सभी मामले कल पैंडिंग रहे 154 सैंपलों में से आए हैं। इसके अलावा 137 की रिपोर्ट नैगेटिव और 6 सैंपल इनकनक्लूसिव रहे हैं।
प्रदेश के जिला मंडी और सिरमौर में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 14 मामले मंडी और 11 मामले सिरमौर जिला में सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार मंडी जिला में सामने आए 14 मामलों में से 8 बल्ह जबकि 6 मामले सुंदरनगर के हैं। इनमें रत्ती कसारला के 32, 26, 21 और 29 वर्षीय पुरुष भी शामिल है। वहीं दूसरी ओर सिरमौर जिला में सामने आए 11 मामलों में 9 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। इनमें बालीकोट पांवटा साहिब का 35 वर्षीय पुरुष, वैली आयरन धौलाकुआं पांवटा साहिब का 36 वर्षीय पुरुष, बद्रीपुर पांवटा साहिब का 30 वर्षीय पुरुष, टोका नगला पांवटा साहिब का 38 वर्षीय पुरुष, जामनीवाला पांवटा साहिब का 31 वर्षीय पुरुष, पोका कमरेऊ का 11 वर्षीय लड़का, सतौन कमरेऊ की 36 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय पुरुष व तहसील नाहन के तलोन सेरटा का 26 वर्षीय पुरुष शामिल है। ये सभी मामले कल पैंडिंग रहे 154 सैंपलों में से आए हैं। इसके अलावा 137 की रिपोर्ट नैगेटिव और 6 सैंपल इनकनक्लूसिव रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -