
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव घण्डलवी मे 2 व्यक्तियो के कब्जे से 3किलो 4 ग्राम चरस बरामद की । जानकरी के अनुसार भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव घण्डलवी के पास एस आई यू टीम बिलासपुर ने 2 व्यक्तियो के कब्जे से 3 किलो 4 ग्राम चरस बरामद की ,एस आई यू बिलासपुर की टीम मुख्यआरक्षी अनिल शर्मा की अगुवाई में टीम ,राजेश ठाकुर ,मनीष ठाकुर घण्डालवी की तरफ गस्त पर गए हुए थे तो घण्डलवी में बनी वर्षा शालिका में दो व्यक्ति बैठे हुए थे और बीच मे एक काले रंग का बैग रखा हुआ था ।टीम को दोनों पर शक हुआ ,शक के आधार पर जब बैग की तलासी की गई तो उसमें 3 किलो 4 ग्राम चरस बरामद हुई । दोनों आरोपियों की पहचान हल्कू राम निवासी धरमेड जिला मण्डी , धनी राम निवासी थलटूकोट जिला मण्डी के रूप में हुई है । एस आई यू टीम ने दोनों आरोपियों को कब्जे में लेकर भराड़ी पुलिस के हवाले कर दिया है ,भराड़ी थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है ।
बिलासपुर ! भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव घण्डलवी मे 2 व्यक्तियो के कब्जे से 3किलो 4 ग्राम चरस बरामद की । जानकरी के अनुसार भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव घण्डलवी के पास एस आई यू टीम बिलासपुर ने 2 व्यक्तियो के कब्जे से 3 किलो 4 ग्राम चरस बरामद की ,एस आई यू बिलासपुर की टीम मुख्यआरक्षी अनिल शर्मा की अगुवाई में टीम ,राजेश ठाकुर ,मनीष ठाकुर घण्डालवी की तरफ गस्त पर गए हुए थे तो घण्डलवी में बनी वर्षा शालिका में दो व्यक्ति बैठे हुए थे और बीच मे एक काले रंग का बैग रखा हुआ था ।टीम को दोनों पर शक हुआ ,शक के आधार पर जब बैग की तलासी की गई तो उसमें 3 किलो 4 ग्राम चरस बरामद हुई ।
दोनों आरोपियों की पहचान हल्कू राम निवासी धरमेड जिला मण्डी , धनी राम निवासी थलटूकोट जिला मण्डी के रूप में हुई है । एस आई यू टीम ने दोनों आरोपियों को कब्जे में लेकर भराड़ी पुलिस के हवाले कर दिया है ,भराड़ी थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -