
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला । प्रदेश भर में जहां कोरोना से दहशत का माहौल है वही इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कांग्रेस सेवादल यंग ब्रगेड द्वारा आज शिमला के संजोली में मास्क,सेनेटाइजर ,पी पी ई किट्स वितरण किये गये ।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस महामारी ने कितने ही अपनो को हमसे सदा के लिए छीन लिया है, जिसकी जिम्मेदार मोजूदा भाजपा सरकार के गल्त निर्णय है, इसलिए कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज सेवादल यंग ब्रगेड द्वारा जिला शिमला में शिमला शहर के कोंग्रेस नेता हरीश जनारथा के सहयोग से कांग्रेस सेवादल यंग ब्रगेड द्वारा जिला शिमला यंग ब्रगेड के नवनियुक्त अध्यक्ष वीरेंद्र बाँश्टु की अध्यक्षता में सभी जिला शिमला सेवादल यंग ब्रगेड के कार्यकर्ता व सभी युवा साथियों ने शिमला के संजोली में मास्क,सेनेटाइजर ,पी पी ई किट्स वितरण किये। और आज से यह कार्यक्रम पूरे जिला शिमला और शिमला के हर वार्ड में किया जाएगा,इससे पहले भी वीरेंद्र बाँश्टु और उनकी पूरी टीम ने शिमला शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के दौरान भी कोरोना काल में जनहित के सराहनिय कार्य किये थे अब फिर से उन्होंने और उनकी टीम ने ठाना है कि वह इस वैश्विक महामारी को मात दे कर रहेंगे , आज इस मास्क वितरण में खास तौर से शिमला शहरी के लोकप्रिय नेता हरीश जनारथा भी उपस्थित रहे।
शिमला । प्रदेश भर में जहां कोरोना से दहशत का माहौल है वही इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कांग्रेस सेवादल यंग ब्रगेड द्वारा आज शिमला के संजोली में मास्क,सेनेटाइजर ,पी पी ई किट्स वितरण किये गये ।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस महामारी ने कितने ही अपनो को हमसे सदा के लिए छीन लिया है, जिसकी जिम्मेदार मोजूदा भाजपा सरकार के गल्त निर्णय है, इसलिए कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज सेवादल यंग ब्रगेड द्वारा जिला शिमला में शिमला शहर के कोंग्रेस नेता हरीश जनारथा के सहयोग से कांग्रेस सेवादल यंग ब्रगेड द्वारा जिला शिमला यंग ब्रगेड के नवनियुक्त अध्यक्ष वीरेंद्र बाँश्टु की अध्यक्षता में सभी जिला शिमला सेवादल यंग ब्रगेड के कार्यकर्ता व सभी युवा साथियों ने शिमला के संजोली में मास्क,सेनेटाइजर ,पी पी ई किट्स वितरण किये। और आज से यह कार्यक्रम पूरे जिला शिमला और शिमला के हर वार्ड में किया जाएगा,इससे पहले भी वीरेंद्र बाँश्टु और उनकी पूरी टीम ने शिमला शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के दौरान भी कोरोना काल में जनहित के सराहनिय कार्य किये थे अब फिर से उन्होंने और उनकी टीम ने ठाना है कि वह इस वैश्विक महामारी को मात दे कर रहेंगे , आज इस मास्क वितरण में खास तौर से शिमला शहरी के लोकप्रिय नेता हरीश जनारथा भी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -