
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [बद्दी ] , 09 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! अतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की प्रांत स्तरीय बैठक रविवार को भटौली कलां के ज्योति होटल में हुई जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार व महिला विंग ओजस्वनी की राष्ट्रीय अध्यक्षा व उत्तर भारत की प्रभारी रजनी ठुकराल विशेष तौर पर उपस्थित हुई। बैठक में हिंदू समाज के चार दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने भाग लिया जिमसें संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया वहीं हर घर तक हिंदू पद्वति पहुंचाने की बात दोहराई गई। राज्य स्तरीय प्रांत बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष ओजस्विनी रजनी ठुकराल ने कहा कि हमारे देश में सब धर्मों के लिए एक समान कानून होने चाहिए । हमारा मानना है केंद्र सरकार अतिशीघ्र कॉमन सिविल कोड लाए वहीं जनसंख्या कानून को भी लागू करे। इसके अलावा प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से मांग दोहराई गई कि धर्मांतरण व गौ हत्या पर सख्त से सख्त कानून बनाए। पूरे देश में चल रहे लव जिहाद को लेकर भी राज्य बैठक में चिंता जाहिर की गई। राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय प्रधान मनोज कुमार ने कहा कि श्रद्वा के 35 टूकडे कर देना जहां मानवता के लिए अभिशॉप है वहीं यह तालिबानी शासन के कानूनों को भी दर्शाता है जो कि भारत में कतई मान्य नहीं होगा और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद इसको बर्दाशत नहीं करेगा। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही ईसाई मतांतरण गतिविधियों पर भी चिंतन किया गया वहीं जगह जगह बढ़ रहे अवैध मुस्मिल धर्म स्थलों पर सरकारों को घेरा गया। मनोज कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने हिंदूओ की मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हिंदू हैल्प लाईन 020-66803300 जारी किया गया है। उन्होने बताया कि इस साल में हमारा लक्ष्य भारत के एक लाख गांवो, शहरों की 1 लाख कालोनियों में 1 करोड हिंदू परिवारों को जोडना, हिंदू सुरक्षा, स्मृद्वि, सम्मान, स्वास्थ्य की चिंता करना तो है ही साथ में भारत भर में इसके लिए 1 लाख साप्ताहिक हिंदू ही आगे केंद्र चलाना प्रमुख बिंदू है। रजनी ने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि हर परिवार में धार्मिकता, धार्मिक उत्सव, धर्माचरण से धन, व्यापार, यश आरोग्य परिवार का सुख, समृद्वि, सम्मान बढ़ाने की सम्यक आसान पद्वति हो। इसके अलावा संगठन की दिशा को तेज करने के लिए हर महीने में 2 दिन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, ओजस्विनी, राष्ट्रीय महिला परिषद और सहयोगी संगठनों का प्रवास किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष मनोज कुमार, महिला विंग ओजस्विनी की नेशनल प्रधान व उत्तर भारत प्रभारी रजनी ठुकराल, कोष प्रमुख संजीव गुप्ता, प्रांत सह सचिव रामजीत सिंह, प्रांत बजरंग प्रधान हिमाचल विनेश राणा, रामजी तिवारी जिला प्रधान सोलन, अजय भाई उपाध्यक्ष, रंजीत भारती उपाध्यक्ष, कमलेश मेवाड राष्ट्रीय मजदूर परिषद उपाध्यक्ष , उज्जवल सिंह, हरिमोहन सिंह अध्यक्ष बददी तहसील, संजीव कुमार बददी तहसील महामंत्री, नंदलाल जिला उपाध्यक्ष सोलन समेत कई कार्यकर्ता व मातृशक्ति उपस्थित थी। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [बद्दी ] , 09 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! अतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की प्रांत स्तरीय बैठक रविवार को भटौली कलां के ज्योति होटल में हुई जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार व महिला विंग ओजस्वनी की राष्ट्रीय अध्यक्षा व उत्तर भारत की प्रभारी रजनी ठुकराल विशेष तौर पर उपस्थित हुई।
बैठक में हिंदू समाज के चार दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने भाग लिया जिमसें संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया वहीं हर घर तक हिंदू पद्वति पहुंचाने की बात दोहराई गई। राज्य स्तरीय प्रांत बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष ओजस्विनी रजनी ठुकराल ने कहा कि हमारे देश में सब धर्मों के लिए एक समान कानून होने चाहिए ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हमारा मानना है केंद्र सरकार अतिशीघ्र कॉमन सिविल कोड लाए वहीं जनसंख्या कानून को भी लागू करे। इसके अलावा प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से मांग दोहराई गई कि धर्मांतरण व गौ हत्या पर सख्त से सख्त कानून बनाए। पूरे देश में चल रहे लव जिहाद को लेकर भी राज्य बैठक में चिंता जाहिर की गई।
राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय प्रधान मनोज कुमार ने कहा कि श्रद्वा के 35 टूकडे कर देना जहां मानवता के लिए अभिशॉप है वहीं यह तालिबानी शासन के कानूनों को भी दर्शाता है जो कि भारत में कतई मान्य नहीं होगा और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद इसको बर्दाशत नहीं करेगा। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही ईसाई मतांतरण गतिविधियों पर भी चिंतन किया गया वहीं जगह जगह बढ़ रहे अवैध मुस्मिल धर्म स्थलों पर सरकारों को घेरा गया।
मनोज कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने हिंदूओ की मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हिंदू हैल्प लाईन 020-66803300 जारी किया गया है। उन्होने बताया कि इस साल में हमारा लक्ष्य भारत के एक लाख गांवो, शहरों की 1 लाख कालोनियों में 1 करोड हिंदू परिवारों को जोडना, हिंदू सुरक्षा, स्मृद्वि, सम्मान, स्वास्थ्य की चिंता करना तो है ही साथ में भारत भर में इसके लिए 1 लाख साप्ताहिक हिंदू ही आगे केंद्र चलाना प्रमुख बिंदू है।
रजनी ने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि हर परिवार में धार्मिकता, धार्मिक उत्सव, धर्माचरण से धन, व्यापार, यश आरोग्य परिवार का सुख, समृद्वि, सम्मान बढ़ाने की सम्यक आसान पद्वति हो। इसके अलावा संगठन की दिशा को तेज करने के लिए हर महीने में 2 दिन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, ओजस्विनी, राष्ट्रीय महिला परिषद और सहयोगी संगठनों का प्रवास किया जाएगा।
बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष मनोज कुमार, महिला विंग ओजस्विनी की नेशनल प्रधान व उत्तर भारत प्रभारी रजनी ठुकराल, कोष प्रमुख संजीव गुप्ता, प्रांत सह सचिव रामजीत सिंह, प्रांत बजरंग प्रधान हिमाचल विनेश राणा, रामजी तिवारी जिला प्रधान सोलन, अजय भाई उपाध्यक्ष, रंजीत भारती उपाध्यक्ष, कमलेश मेवाड राष्ट्रीय मजदूर परिषद उपाध्यक्ष , उज्जवल सिंह, हरिमोहन सिंह अध्यक्ष बददी तहसील, संजीव कुमार बददी तहसील महामंत्री, नंदलाल जिला उपाध्यक्ष सोलन समेत कई कार्यकर्ता व मातृशक्ति उपस्थित थी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -