

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल , 02 जुलाई [ शिवानी ] ! सेवा संस्था के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता केंद्र स्पीति द्वारा काजा के प्राचीन गांव कोमिक जो विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित है और विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित डाक विभाग कार्यलय हिक्किम में वित्तीय साक्षरता केन्द्र स्पीति द्वारा शिविर का आयोजन किया। भारत के हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में स्थित कोमिक गांव की ऊंचाई 15,027 फीट (4,580 मीटर) है। इसे अक्सर दुनिया के सबसे ऊंचे योग्य गांवों में से एक माना जाता है। कोमिक गांव में 500 साल पुराना लुंडुप त्सेमो गोम्पा बौद्ध मठ है और यह दुनिया के सबसे ऊंचे गांवों में से एक है। इस जागरूकता शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और बैंक से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी वित्तीय साक्षरता केंद्र की ओर से दी गई। इस शिविर में वित्तीय साक्षरता केंद्र चम्बा व लाहौल स्पीति के प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा , परविन्दर ठाकुर, लाहौल केन्द्र से सुलक्षणा जी, स्पीती केन्द्र से तंज़िन लौटे, उरज्ञान टशी उपस्थित रहे। वहां पर स्थानीय लोगों व पर्यटकों को बैंक के नाम से होने वाली धोखाधड़ी व साइबर क्राइम के बारे में बताया गया।
लाहौल , 02 जुलाई [ शिवानी ] ! सेवा संस्था के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता केंद्र स्पीति द्वारा काजा के प्राचीन गांव कोमिक जो विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित है और विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित डाक विभाग कार्यलय हिक्किम में वित्तीय साक्षरता केन्द्र स्पीति द्वारा शिविर का आयोजन किया।
भारत के हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में स्थित कोमिक गांव की ऊंचाई 15,027 फीट (4,580 मीटर) है। इसे अक्सर दुनिया के सबसे ऊंचे योग्य गांवों में से एक माना जाता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कोमिक गांव में 500 साल पुराना लुंडुप त्सेमो गोम्पा बौद्ध मठ है और यह दुनिया के सबसे ऊंचे गांवों में से एक है। इस जागरूकता शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और बैंक से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी वित्तीय साक्षरता केंद्र की ओर से दी गई।
इस शिविर में वित्तीय साक्षरता केंद्र चम्बा व लाहौल स्पीति के प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा , परविन्दर ठाकुर, लाहौल केन्द्र से सुलक्षणा जी, स्पीती केन्द्र से तंज़िन लौटे, उरज्ञान टशी उपस्थित रहे।
वहां पर स्थानीय लोगों व पर्यटकों को बैंक के नाम से होने वाली धोखाधड़ी व साइबर क्राइम के बारे में बताया गया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -