
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 25 मई [ शिवानी ] ! जिला की सर्पीली सड़को पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है। ऐसा ही एक मामला चम्बा भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मलकोता के पास सामने आया है। जिसमे एक कर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जानकारी के अनुसार पठानकोट–चम्बा–भरमौर एनएच 154 ए के भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाले लाहल नामक स्थान पर एक कार बुढ़ल नदी में गिरने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग का दल घटनास्थल की और रवाना हुआ। बताया जा रहा है कि कार भरमौर उपमंडल के गांव मलकौता के एक व्यक्ति की है जो कि मंगलवार शाम को अपने घर नहीं पहुंचा। आशंका जताई जा रही है कि जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई तो उस समय गाड़ी चालक ही उसमें सवार था। वहीं एसडीएम भरमौर कुलवीर राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भरमौर उपमंडल प्रशासन के पास अभी तक महज यही जानकारी है कि एक कार मलकोता नामक स्थान पर बुढ़ल नदी में गिरी है। कार में कितने लोग सवार थे फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 25 मई [ शिवानी ] ! जिला की सर्पीली सड़को पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है। ऐसा ही एक मामला चम्बा भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मलकोता के पास सामने आया है। जिसमे एक कर दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
जानकारी के अनुसार पठानकोट–चम्बा–भरमौर एनएच 154 ए के भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाले लाहल नामक स्थान पर एक कार बुढ़ल नदी में गिरने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग का दल घटनास्थल की और रवाना हुआ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बताया जा रहा है कि कार भरमौर उपमंडल के गांव मलकौता के एक व्यक्ति की है जो कि मंगलवार शाम को अपने घर नहीं पहुंचा। आशंका जताई जा रही है कि जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई तो उस समय गाड़ी चालक ही उसमें सवार था।
वहीं एसडीएम भरमौर कुलवीर राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भरमौर उपमंडल प्रशासन के पास अभी तक महज यही जानकारी है कि एक कार मलकोता नामक स्थान पर बुढ़ल नदी में गिरी है। कार में कितने लोग सवार थे फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -