
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! मेयर और डिप्टी मेयर के चयन के लिए कांग्रेस पार्षदों की बैठक का आयोजन किया गायन यह बैठक सीएम के सरकारी आवास ओक ओवर में को गई। जिसमे सभी पार्षदों से उनकी पसंद और राय पूछी जाएगी। इस बैठक में सीएम सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहे। कांग्रेस सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू, कैबिनेट मंत्री हर्षबर्धन चौहान, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद, शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा भी बैठक में मौजूद रहे। मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए कई दावेदार पाए गए। जिसमे मेयर पद के लिए छोटा शिमला से पार्षद सुरेंद्र चौहान दौड़ में सबसे आगे है। सांगटी से कुलदीप ठाकुर और भट्टाकुफर वार्ड से नरेंद्र ठाकुर भी रेस में शामिल है। डिप्टी मेयर पद के लिए नाभा वार्ड से पार्षद सिमी नंदा का नाम दौड़ में शामिल है। विकासनगर वार्ड से रचना भारद्वाज और रामबाजार से सुषमा कुठियाला भी दौड़ के दावेदार है। टुटीकंडी से पार्षद उमा कौशल का नाम भी डिप्टी मेयर के पद की रेस में है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला ! मेयर और डिप्टी मेयर के चयन के लिए कांग्रेस पार्षदों की बैठक का आयोजन किया गायन यह बैठक सीएम के सरकारी आवास ओक ओवर में को गई। जिसमे सभी पार्षदों से उनकी पसंद और राय पूछी जाएगी। इस बैठक में सीएम सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहे।
कांग्रेस सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू, कैबिनेट मंत्री हर्षबर्धन चौहान, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद, शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा भी बैठक में मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए कई दावेदार पाए गए। जिसमे मेयर पद के लिए छोटा शिमला से पार्षद सुरेंद्र चौहान दौड़ में सबसे आगे है। सांगटी से कुलदीप ठाकुर और भट्टाकुफर वार्ड से नरेंद्र ठाकुर भी रेस में शामिल है।
डिप्टी मेयर पद के लिए नाभा वार्ड से पार्षद सिमी नंदा का नाम दौड़ में शामिल है। विकासनगर वार्ड से रचना भारद्वाज और रामबाजार से सुषमा कुठियाला भी दौड़ के दावेदार है। टुटीकंडी से पार्षद उमा कौशल का नाम भी डिप्टी मेयर के पद की रेस में है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -