
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 29 अप्रैल ! नगर निगम के चुनावों में आज छोटा शिमला वार्ड की जनता ने कॉंग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौहान ' गुड्डू ' के साथ छोटा शिमला बाजार से साधना घाटी तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कल हो रहे रोड शो में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिए। जिसमें वार्ड के सदस्य भी उनके साथ निमंत्रण में शामिल थे। मुख्यमंत्री कल छोटा शिमला वार्ड में काँग्रेस के प्रत्याशी सुरेन्द्र चौहान ' गुड्डू ' के रोड में पूरे वार्ड में नुक्कड जनसभाएं करेंगे जिनके लिए सुबह 10 बजे 12 बजे तक वह वार्ड के मतदाताओं के बीच रहकर गुड्डू के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। छोटा शिमला वार्ड मुख्यमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है क्योंकि यह वार्ड उनका गृह वार्ड है जहां से वह खुद दो चुनाव लड़े और पार्षद बने I यह वही वार्ड है जिसका बाशिंदा आज मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान है l इसलिए छोटा शिमला की जनता अपने दिल अजीज नेता के के लिए पलक - पांवड़े बिछाए खड़े हो गई है l छोटा शिमला का हर मतदाता उनसे परिचित है l वह मुख्यमंत्री बनने से पहले इसी वार्ड के स्ट्रॉबेरी हिल में रहते थे जहां उनका अपना घर है l बचपन से लेकर अब तक वह यहीं पले बढ़े हैं। छोटा शिमला वार्ड की कॉंग्रेस ने यहां के मतदाताओं को मुख्यमंत्री के रोड शो में आने का जो निमन्त्रण दिया है उससे कल यह वार्ड कॉंग्रेसमय हो जाए ऐसी सम्भावनाएं जताई जा रही हैं। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला , 29 अप्रैल ! नगर निगम के चुनावों में आज छोटा शिमला वार्ड की जनता ने कॉंग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौहान ' गुड्डू ' के साथ छोटा शिमला बाजार से साधना घाटी तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कल हो रहे रोड शो में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिए। जिसमें वार्ड के सदस्य भी उनके साथ निमंत्रण में शामिल थे।
मुख्यमंत्री कल छोटा शिमला वार्ड में काँग्रेस के प्रत्याशी सुरेन्द्र चौहान ' गुड्डू ' के रोड में पूरे वार्ड में नुक्कड जनसभाएं करेंगे जिनके लिए सुबह 10 बजे 12 बजे तक वह वार्ड के मतदाताओं के बीच रहकर गुड्डू के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। छोटा शिमला वार्ड मुख्यमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है क्योंकि यह वार्ड उनका गृह वार्ड है जहां से वह खुद दो चुनाव लड़े और पार्षद बने I यह वही वार्ड है जिसका बाशिंदा आज मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान है l इसलिए छोटा शिमला की जनता अपने दिल अजीज नेता के के लिए पलक - पांवड़े बिछाए खड़े हो गई है l छोटा शिमला का हर मतदाता उनसे परिचित है l वह मुख्यमंत्री बनने से पहले इसी वार्ड के स्ट्रॉबेरी हिल में रहते थे जहां उनका अपना घर है l बचपन से लेकर अब तक वह यहीं पले बढ़े हैं। छोटा शिमला वार्ड की कॉंग्रेस ने यहां के मतदाताओं को मुख्यमंत्री के रोड शो में आने का जो निमन्त्रण दिया है उससे कल यह वार्ड कॉंग्रेसमय हो जाए ऐसी सम्भावनाएं जताई जा रही हैं।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -