
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, [ भरमौर ] 18 जनवरी [ शिवानी ] ! चम्बा भरमौर नेशनल हाईवे के किनारे बसे लाहल बाजार में एक दो मंजिला स्लेट पोश में को आग लग जाने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया तथा एक घायल हो गया जिसे एंबुलेंस के द्वारा नागरिक अस्पताल भरमौर ले जाया गया है। इस अग्निकांड में लगभग आठ कमरों का मकान आग की भेंट चढ़ गया है। आग मकान की ऊपरी मंजिल से लगी बताई जा रही है तथा शॉट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घर में एक जम्मू कश्मीर की लेवर के आठ आदमी रहते थे, जैसे ही घर को आग लगी तो सात लोग तो तुरंत बाहर निकल गए, मगर एक मजदूर धुएं में घुट जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया। इस व्यक्ति को बाहर खींचने के चक्कर में दूसरा व्यक्ति भी घायल हुआ है। मृतक की पहचान नजीर मुहम्मद खान पुत्र गुलाम नवी खान(28) निवासी गांव ककोरसा डाकघर चारगाव तहसील तारकपुर जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। इस अग्निकांड में दो सगे भाइयों पुरषोतम कुमार पुत्र देविया राम व उत्तम चंद पुत्र देविया राम का घर आगजनी का शिकार हो गया है। सड़क के किनारे ही बने इस भवन को लगी आग बुझाने में स्थानीय लोग व अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां जुटी हुई है। आग ने पास में स्थित एक अन्य भवन को भी अपनी चपेट में ले लिया है।आग लगने के कारणों बिजली के शार्टसर्किट बताया जा रहा है । इस अनगिकांड में साथ लगते कांसी राम के घर को भी आंशिक नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे सेंकड़ों की संख्या में लोगों तथा सड़क किनारे घर होने के कारण तुरंत पहुंची फायर स्टेशन खड़ा मुख की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया अन्यथा पूरा लहाल बाजार इसकी चपेट में आ जाता। भरमौर तेज राम अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंच गए।
चम्बा, [ भरमौर ] 18 जनवरी [ शिवानी ] ! चम्बा भरमौर नेशनल हाईवे के किनारे बसे लाहल बाजार में एक दो मंजिला स्लेट पोश में को आग लग जाने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया तथा एक घायल हो गया जिसे एंबुलेंस के द्वारा नागरिक अस्पताल भरमौर ले जाया गया है। इस अग्निकांड में लगभग आठ कमरों का मकान आग की भेंट चढ़ गया है।
आग मकान की ऊपरी मंजिल से लगी बताई जा रही है तथा शॉट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घर में एक जम्मू कश्मीर की लेवर के आठ आदमी रहते थे, जैसे ही घर को आग लगी तो सात लोग तो तुरंत बाहर निकल गए, मगर एक मजदूर धुएं में घुट जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस व्यक्ति को बाहर खींचने के चक्कर में दूसरा व्यक्ति भी घायल हुआ है। मृतक की पहचान नजीर मुहम्मद खान पुत्र गुलाम नवी खान(28) निवासी गांव ककोरसा डाकघर चारगाव तहसील तारकपुर जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। इस अग्निकांड में दो सगे भाइयों पुरषोतम कुमार पुत्र देविया राम व उत्तम चंद पुत्र देविया राम का घर आगजनी का शिकार हो गया है।
सड़क के किनारे ही बने इस भवन को लगी आग बुझाने में स्थानीय लोग व अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां जुटी हुई है। आग ने पास में स्थित एक अन्य भवन को भी अपनी चपेट में ले लिया है।आग लगने के कारणों बिजली के शार्टसर्किट बताया जा रहा है । इस अनगिकांड में साथ लगते कांसी राम के घर को भी आंशिक नुकसान हुआ है।
मौके पर पहुंचे सेंकड़ों की संख्या में लोगों तथा सड़क किनारे घर होने के कारण तुरंत पहुंची फायर स्टेशन खड़ा मुख की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया अन्यथा पूरा लहाल बाजार इसकी चपेट में आ जाता। भरमौर तेज राम अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंच गए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -