
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चम्बा जिला में लगातार कोरोना का कहर जारी है साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। ,मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट में एक और संक्रमित महिला की मौत हुई है। चम्बा के सरोल की रहने वाली 66 वर्षीय महिला विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थी, जो कि सोमवार को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद इसे आगामी उपचार के लिए जिला कोविड अस्पताल चम्बा में भर्ती किया गया था। लेकिन, मंगलवार को महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा जिला चम्बा में मंगलवार को 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि, 17 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में स्वास्थ्य खंड चूड़ी के तहत लोथल के मोखरी गांव में एक, तीसा के गुलोडी गांव में एक, किहार के मंजीर में एक, स्वास्थ्य खंड पुखरी के तहत सरोल में तीन, हरिपुर में एक, कोविड अस्पताल डलहौजी में एक, सदर बाजार डलहौजी में एक, भरमौर के सिरडी में एक, जीएमसीएच चम्बा में एक, चौगान मोहल्ला में एक, पुखरी के सलाह में एक, खजियार के फतेहपुर में एक, हसदासपुरा मोहल्ला में एक, टुंडी के खनौड़ा में दो, तीसा के खुशनगरी में दो, सिहुंता में एक, सिहुंता के सहारा में एक, समोट के खरगट में एक, स्वास्थ्य खंड किहार के डाकघर भलेई के तहत कांडी में 11, ठाकरी मट्टी के जन्ना में एक, छुद्रा में एक तथा भरमौर में एक व्यक्ति शामिल हैं।
चम्बा ! चम्बा जिला में लगातार कोरोना का कहर जारी है साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। ,मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट में एक और संक्रमित महिला की मौत हुई है। चम्बा के सरोल की रहने वाली 66 वर्षीय महिला विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थी, जो कि सोमवार को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद इसे आगामी उपचार के लिए जिला कोविड अस्पताल चम्बा में भर्ती किया गया था। लेकिन, मंगलवार को महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इसके अलावा जिला चम्बा में मंगलवार को 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि, 17 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में स्वास्थ्य खंड चूड़ी के तहत लोथल के मोखरी गांव में एक, तीसा के गुलोडी गांव में एक, किहार के मंजीर में एक, स्वास्थ्य खंड पुखरी के तहत सरोल में तीन, हरिपुर में एक, कोविड अस्पताल डलहौजी में एक, सदर बाजार डलहौजी में एक, भरमौर के सिरडी में एक, जीएमसीएच चम्बा में एक, चौगान मोहल्ला में एक, पुखरी के सलाह में एक, खजियार के फतेहपुर में एक, हसदासपुरा मोहल्ला में एक, टुंडी के खनौड़ा में दो, तीसा के खुशनगरी में दो, सिहुंता में एक, सिहुंता के सहारा में एक, समोट के खरगट में एक, स्वास्थ्य खंड किहार के डाकघर भलेई के तहत कांडी में 11, ठाकरी मट्टी के जन्ना में एक, छुद्रा में एक तथा भरमौर में एक व्यक्ति शामिल हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -