
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल ! जनजातीय लाहौल घाटी में मंगलवार को उदयपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले लोबर गांव में 11 लाख से निर्मित राजकीय प्राथमिक पाठशाला व लोबर गांव में ही 5 लाख की राशि से नवनिर्मित महिला मंडल भवन का उदघाटन तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कंड़य ने किया ! उन्होंने लोबर गांव के लिए माइनस तापमान में भी डबल तोफा दिया ! उदयपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाली लोबर गांव के बच्चे सर्दियों में ठंड व बर्फबारी खराब मौसम में लगभग दो या तीन किलोमटर पैदल चलकर उदयपुर स्कूल में पढ़ने जाते थे ! सर्दियों में दिक्कत होने पर बच्चों के अभिभावकों ने तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कंड़य से गुजारिश कि ओर उन्होंने तुरन्त लोबर गांव के स्कूल लिए बजट का प्रावधान किया ! एक साल के अंदर लोबर गांव के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओर महिला मंडल भवन तैयार करके उदघाटन कर दिया ! तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कंड़य ने कहा है की कोरोना जैसी महामारी चलते व माइनस तापमान मुझे इस स्कूल का उदघाटन करना पड़ा ताकि सर्दियों में लोबर स्कूल के बच्चों को दूर ना जाना पड़े !लोबर गांव के लोगों ने तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कंड़य का आभार जताया है !
लाहौल ! जनजातीय लाहौल घाटी में मंगलवार को उदयपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले लोबर गांव में 11 लाख से निर्मित राजकीय प्राथमिक पाठशाला व लोबर गांव में ही 5 लाख की राशि से नवनिर्मित महिला मंडल भवन का उदघाटन तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कंड़य ने किया ! उन्होंने लोबर गांव के लिए माइनस तापमान में भी डबल तोफा दिया ! उदयपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाली लोबर गांव के बच्चे सर्दियों में ठंड व बर्फबारी खराब मौसम में लगभग दो या तीन किलोमटर पैदल चलकर उदयपुर स्कूल में पढ़ने जाते थे !
सर्दियों में दिक्कत होने पर बच्चों के अभिभावकों ने तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कंड़य से गुजारिश कि ओर उन्होंने तुरन्त लोबर गांव के स्कूल लिए बजट का प्रावधान किया ! एक साल के अंदर लोबर गांव के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओर महिला मंडल भवन तैयार करके उदघाटन कर दिया ! तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कंड़य ने कहा है की कोरोना जैसी महामारी चलते व माइनस तापमान मुझे इस स्कूल का उदघाटन करना पड़ा ताकि सर्दियों में लोबर स्कूल के बच्चों को दूर ना जाना पड़े !लोबर गांव के लोगों ने तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कंड़य का आभार जताया है !
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -