
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बददी ! ट्रेनों की कमी के कारण हमारे बीबीएन के मजदूर विशेषकर उत्तर प्रदेश जाने वाले यहां से निजी बसों का सहारा ले रहे हैं। इन बसों को लगभग दोगुनी क्षमता से ओवरलोडिंग होती है और किसी की जान की कोई कीमत नहीं है। ऐसी ही एक 70 सीटों क्षमता वाली स्लिपर बस बददी से मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश जा रही थी जिसमें 148 यात्री भेड बकरियों की तरह सवार थे। यह बस बागपत के पास ओवरलोडिंग होने के कारण पलट गई जिसमें 28 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। पांच लोगों को गंभीर हालत में मेरठ मैडीकल कालेज रैफर किया गया है। एसडीएम खेकडा अजय कुमार का कहना है कि बस की क्षमता 70 की थी जबकि उसमें बददी के 148 मजदूर सवार थे। (अमर ऊजाला से साभार ) वहीं दूसरी बददी पुलिस के डीएसपी नवदीप सिंह ने कहा कि बेशक मजदूर बीबीएन एरिया के थे लेकिन यह बसें हमारे राज्य से न चलकर हरियाणा के बार्ड मढांवाला से चलती है जिसके कारण हम कुछ नहीं कर सकते। उन्होने कहा कि हमने इस संदर्भ में कालका प्रशासन व पुलिस को सूचित कर दिया है। डीएसपी बददी ने मजदूरों से आहवान किया कि वह ओवरलोड बसों में जल्दबाजी के चक्कर में सफर न करें यह जानलेवा हो सकती है।
बददी ! ट्रेनों की कमी के कारण हमारे बीबीएन के मजदूर विशेषकर उत्तर प्रदेश जाने वाले यहां से निजी बसों का सहारा ले रहे हैं। इन बसों को लगभग दोगुनी क्षमता से ओवरलोडिंग होती है और किसी की जान की कोई कीमत नहीं है। ऐसी ही एक 70 सीटों क्षमता वाली स्लिपर बस बददी से मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश जा रही थी जिसमें 148 यात्री भेड बकरियों की तरह सवार थे। यह बस बागपत के पास ओवरलोडिंग होने के कारण पलट गई जिसमें 28 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। पांच लोगों को गंभीर हालत में मेरठ मैडीकल कालेज रैफर किया गया है। एसडीएम खेकडा अजय कुमार का कहना है कि बस की क्षमता 70 की थी जबकि उसमें बददी के 148 मजदूर सवार थे। (अमर ऊजाला से साभार )
वहीं दूसरी बददी पुलिस के डीएसपी नवदीप सिंह ने कहा कि बेशक मजदूर बीबीएन एरिया के थे लेकिन यह बसें हमारे राज्य से न चलकर हरियाणा के बार्ड मढांवाला से चलती है जिसके कारण हम कुछ नहीं कर सकते। उन्होने कहा कि हमने इस संदर्भ में कालका प्रशासन व पुलिस को सूचित कर दिया है। डीएसपी बददी ने मजदूरों से आहवान किया कि वह ओवरलोड बसों में जल्दबाजी के चक्कर में सफर न करें यह जानलेवा हो सकती है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -